आज भारत का किसान माटी का दम निकलने वाली महंगी रासायनिक खादो पर ही निर्भर होकर रह गया है।
परिवार के सभी सदस्यों को कृषि पर ही निर्भर नही होना
चाहिये ।जबकि यहां ऐसा ही है
pps ऐसे लघु उद्दोगों की ब्यवस्था करेगी कि जो किसान अपने घर से कर सके और खेती भी कर सके. अतिरिक्त आमदनी के लिए उसे शहर में पलायन न करना पड़े.
जैसे गुड़ उद्दोग ।
वर्तमान मे भारत में ऐसे विषयों के बारे में पढाया जाता हैं जिनका हमारे जीवन में कम या कोई प्रयोग ही नही हैं प्रजाशक्ति पार्टी कृषि जैसे विषयों को अनिवार्य करेगी कृषि से सम्बंधित टेक्नोलॉजी के बारे में पढ़ाएगी . कृषि से व्यवसाय को कैसे जोड़ा जाय इस बात को बताएगी गाँवों में खेती करने के बाद किसानो के पास इतना समय होता हैं जिसका प्रयोग करके अतरिक्त धन कमा सकते हैं. भारत के ज्यादातर किसानो और मजदूरों के अशिक्षित होने के कारण उन्हें उचित प्रकार से शिक्षा और स्वास्थ सम्बन्धी सुबिधाएं नही मिल पाती हैं. सरकारी स्कूलों के आध्यापक को शिक्षा देने में कोई रुचि ही नही होती हैं उन्हें मोटीवेट किया जाएगा ताकि आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवार के बच्चो को भी अच्छी शिक्षा मिल सके.
More...
pps का संकल्प है देश की सभी बेटियां शिक्षित और संस्कारवान हों महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाना है और उन्हें गुरुकुलो मे पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना है। इसके अलावा नई तकनीकों के इस्तेमाल के लिए भी महिलाओं को बढ़ावा दिया जायेगा।
वर्तमान मे कई महिलाए ऐसी भी हैं जो घर पर 24 घंटे काम करती है लेकिन उन्हें कोई पहचान नहीं मिल पाती है उन्हें भी पहचान मिलनी चाहिए। क्योंकि कहीं न कहीं उनके अप्रत्यक्ष सहयोग से समाज को योगदान मिल रहा है। कई बार जॉब करने वाली महिलाओं के साथ उस जगह पर हिंसा जैसी घटना हो जाती है उन सबको कड़े कानून और जागरूकता बढ़ाकर रोकना है।
1-हमारा प्रयास होगा कि शिक्षा ज्ञानार्जन के लिए हो
2-विद्यालयों में जीवन को समग्रता से जीने की कला सिखाई जाए
3-छात्रो में शिष्य का शील और अध्यापकों में गुरु की गरिमा हो
4- आधुनिक विषयो के साथ ही सैन्य और तैराकी की शिक्षा तथा धर्म संस्कृति और योग की भी शिक्षा बच्चो को दी जाए
5-सभी महान विभूतियों की जीवनी पर शोध हों बच्चो को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ,वीर फौजियों और सिख गुरुओ के त्याग और बलिदान की गौरव गाथाएं पढाई जाए ।
6-इतिहास का पुनर्लेखन हो जिससे देश के महान सम्राटों को उनके संघर्षो को उचित गौरव पूर्ण स्थान मिले लुटेरे आक्रमण करियो का जहरीला गुणगान बन्द हो