श्री रामकुमार मिश्र प्रजाशक्ति पार्टी (समदर्शी) के संस्थापक अध्यक्ष है
इनका जन्म उ0प्र0 के सीतापुर में 12 जनवरी 1970 को एक साधारण कृषक परिवार में हुआ , नैमिष अरण्य सीतापुर जो 88 हजार ऋषियों की तपोभूमि है समस्त उत्तर वैदिक साहित्य की रचना यही हुयी यह स्थान महर्षि दधीचि की भी तपोभूमि है जो असुरो के अत्याचारो से भयभीत इन्द्र द्वारा सहयोग मांगने पर अपनी अस्थियो तक का दान दिए थे ऐसी पौराणिक पावन धरा पर 12 जुलाई 1970 को सदर तहसील के पिपरा ग्राम मे कृषक परिवार मे पिता श्री भगवती प्रसाद मिश्र और माता श्रीमती उमा मिश्रा के यहां आपका जन्म हुआ ।
आपकी शिक्षा दीक्षा प्रमुख रूप से कैमा/हरगाँव सीतापुर में ही हुयी
वचपन से ही इन्हें प्रभु श्री राम जी के चरण कमलो मे अगाध प्रेम रहा है बचपन से ही इनका कोमल हृदय गरीबो असहायो मजदूरो की दुर्दशा से ब्यथित रहता था यह उनकी बाल सुलभ सहायता भी किया करते थे
थोड़ा बड़े होने पर अपराधियो ,गुंडो और माफियाओ के द्वारा गरीबो किसानो मजदूरो पर किये जा रहे अत्याचार से मुक्ति दिलाने हेतु निरन्तर संघर्ष करते रहे
गरीबो किसानों मजदूरो की यथासम्भव मदद करते और दुष्टो से लड़ते रहै ।
देश मे बढ़ते भ्रष्टाचार और वोट की राजनीति से यह बहुत दुखी रहते थे 4जून 2011 को एक टर्निग प्वाइंट आया और कालेधन की मांग पर जब स्वामी रामदेव जी के आंदोलन का निर्ममता पूर्वक दमन हुआ बीजेपी और कांग्रेस की मिलीभगत से तब इन्होने स्क्रिय राजनीती में आने का निश्चय कर समान विचार के लोगो का एक संघ बनाकर 13 अप्रैल 2012 को प्रजाशक्ति पार्टी के नाम से राजनीतिक दल के गठन की घोषणा की जिसे भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जनवरी 2013 मे प्रजाशक्ति पार्टी (समदर्शी)नाम से पंजीकृत कर लिया गया ,pps अब एक राष्ट्र, एक भाषा, एक कानुन के साथ ही गाव शहर सब जगह सबकी बेरोजगारी दूर करने , प्रत्येक गाँव में पर्याप्त चरागाह भूमि छोड़वाने और किसानों की फसलों की लाभप्रद कीमत नकद दिलवाने तथा निर्दोष बन्दियों की रिहाई हेतु संघर्शरत है ।
किन्तु वर्तमान सरकार भी पूर्ववर्ती सरकारों की ही भांति उद्द्योग पतियों के लिए काम कर रही है घुसपैठियों को आधार बाँट रही है जांच एजेंसियों के भ्रष्टाचार से न्याय के पंख लग चुके है गरीबो, पशु पालकों, किसानों और मजदूरो का दमन हो रहा है
गौ चारण भूमि की श्रेणी बदलकर उसपर सत्ता के द्लालों का कब्जा हो चूका है ।
मनरेगा और कोशल विकास के नाम पर पैसो की निष्ठुर बरबादी हो रही है.........
pps का दृढ विश्वास है वह एक दिन सब प्रकार की लूट बन्द कर भ्रष्टाचार,अन्याय,अधर्म मिटाकर सभी की आस्था का सम्मान करते हुए सभी को स्थायी रोजगार देकर भारत को परम् वैभवशाली बना सकेगी ।