सदस्यता हेतु यहाँ नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना आवेदन करे
प्रजाशक्ति पार्टी (समदर्शी)
हम सबके दुख दूर करेगे ,सब अन्याय मिटायेगे
।।राष्ट्रवादियों का साथ ,राष्ट्रवादियों का विकास ।।विषय के साथ 2012 में प्रजाशक्ति पार्टी के गठन की घोषणा श्री रामकुमार मिश्र आदि अनेक राष्ट्रवादियों द्वारा की गयी जो भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली से प्रजाशक्ति पार्टी (समदर्शी)नाम से पंजीकृत हुई ।
आज हजारो भ्रम फैलाने वाली पार्टियों के बीच pps एकमात्र सच्ची पार्टी है जो गरीबो मजदूरो के 10रु0 के सहयोग से चलती है।
2014 के लोकसभा चुनाव मे bjp के बहुमत से सत्ता में आने पर गौमाता, गरीबो और किसानों की समग्र सुरक्षा की आशा थी तभी pps ने अपने घोषित प्रत्याशियों को भी वापस लेकर bjp को समर्थन किया था।
किन्तु कुछ भी श्रेष्ठ नही हुआ देश के भीतर जनता के श्रम का शोषण करने वाली यूटर्न भृष्ट पार्टियों के सफाये की जरूरत है ताकि किसानो , मजदूरो और छोटे ब्यापारियों के परिश्रम का पूरा फल उन्हें प्राप्त हो सके
बिना शिकायत दुःख दुर् करने वाली अति संवेदनशील ब्यवस्था की स्थापना का यह पावन कार्य pps ही करेगी ......
जासु राज प्रिय प्रजा दुखारी।सो नृप अवसि नरक अधिकारी।।
हम pps के लोग सत्ता में आने पर जनता के साथ भेदभाव से उपजे सब दुख स्थायी रूप से मिटाने हेतु -
1. योग्यता और रुचि के अनुरूप काम पाने को मूल अधिकार बनाया जायेगा।
2. सभी विभागों में पारदर्शी भर्तियां प्रतिवर्ष हुआ करेगी रिजल्ट और ज्वाइनिंग तिथियों में एक दिन भी आगे पीछे नही होगा।
3. नियोजित परिवार के बच्चो को विशेष सुविधाएं और परीक्षाओं में बोनस अंक मिलेंगे ।
4. बेटियों के विरुद्ध अपराध और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ को देशद्रोह की श्रेणी में रखकर कठोरतम दंड का प्रावधान किया जाएगा।
5. प्रत्येक गांव में गुरुकुल, गौशाला,चारागाह,चरवाहे और विशाल गोबर गैस प्लांट होगा।
6. सभी जिलों में डीएम एसपी और आमजन के सामने साप्ताहिक प्रजा अदालते लगेगी जिसमे आरोपी अधिकारी और पीड़ित के मध्य खुली बहस होगी जनता निर्णय देगी ।
7. नागरिकों को अल्पसंख्यक बहुसंख्यक में बांटने वाले सभी प्रावधानों को समाप्त कर दिया जाएगा।
8. सभी मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त किया जाएगा।
9. जेलो को सुधार गृह बनाया जायेगा साधु संतो के नियमित प्रवचन होगे श्रेष्ठ आचरण पर आधी से अधिक सजा माफ होगी।
100%मतदान करे