967-077-7281 Missed Call : 809-480-1232 Email: party@ppsbharat.com
एक राष्ट्र, एक शिक्षा , एक कानून

प्रजाशक्ति पार्टी (समदर्शी)

2012 में प्रजाशक्ति पार्टी की राजनीति में प्रवेश के समय भारत के हजारों अज्ञात, पंजीकृत दलों में से एक थी, पार्टी जनवरी 2013 को भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली से प्रजाशक्ति पार्टी (समदर्शी)नाम से पंजीकृत हुई थी 2014 के लोकसभा चुनाव मे bjp को पूर्ण बहुमत आने पर गौमाता की समग्र सुरक्षा की bjp से आशा थी तभी pps ने अपने घोषित प्रत्याशियों को भी वापस लेकर bjp को समर्थन किया था 2017मे चुनाव आयोग द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया गया नि: शुल्क प्रतीकों की सूची से अलग अत्यंत शुभ ||बछड़ा और गौ माता|| पहली पसन्द थी ||फल से भरी टोकरी || दूसरी सबसे पसंदीदा प्रतीक के रूप में प्रस्तुत करने के बाद पार्टी को ||फल से भरी टोकरी || आवंटित की गई फल टोकरी, जो सभी देशभक्तों के त्याग बलिदान और परिश्रम के फलीभुत होने का प्रतीक है, देश के भीतर जनता के श्रम का शोषण कर उसे फलीभूत न होने देने वाले दलो के सफाये की जरूरत है ताकि किसानो गरीबो और मजदूरो के परिश्रम का पूरा फल उन्हें प्राप्त हो सके ।

pps का सच्चा संकल्प है कि वह जिस भी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगी अपने द्वारा शासित क्षेत्र की गरीब जनता का गौ माता का और वन व वन्य जीवो का पवित्र नदियो का काया कल्प करेगी।

यदि हमारी बहुमत की सरकार बनने से पूर्व कुछ सांसद या विधायक ही जीतकर जाते है तो भी प्रपास अपने संकल्प के अनुरूप सांसद /विधायक निधि से ही पर्यावरण की रक्षा करते हुए गौ माता की सहायता से बेरोजगारी दूर करने हेतु उस क्षेत्र के प्रत्येक ब्लॉक मे उपयुक्त स्थानों का चयन करके एक -एक विशाल गौशाला और उसी मे एक गोबर गैस प्लांट ,एक खाद संयंत्र और 10 रु0 से भी कम मे भोजन देने वाला एक सार्वजनिक भोजनालय तथा एक निःशुल्क विद्यालय प्रथम वर्ष मे ही स्थापित कर लेगे जिससे बेसहारा गौवंश को सहारा मिल जायेगा और उस क्षेत्र के बेरोजगार जो 10000 की नोकरी के लिए घर बार छोड़कर दिल्ली बम्बई भागते है उन हजारो महिला पुरुषो को घर पर ही स्थायी रोजगार मिलेगा किसानो को सस्ती खाद और सस्ती गैस गांव मे ही मिलेगा बच्चों को उत्तम शिक्षा मिल सकेगी । धीरे धीरे सब दुख दूर होंगे ।

साथियों,
आज देश में एक समुदाय विशेष जो सभी सरकारों में मलाई खाता है राजकोष का बड़ा हिस्सा उस पर लुटाया जाता है अनेको योजनाये और अनुदान कार्यक्रम सभी सरकारे जिसके लिए लज्जा का परित्याग करके चलाती है और आप सोंचते हो कि हमसे भेदभाव क्यों होता है ??
तो सुनो उस समुदाय को कोई छद्म हितैसी संगठन धोखा नही देता है कोई उनके वोट किसी यूटर्न पार्टी को नही दिलवाता है ।
उस समुदाय से जुड़े संगठन अपने समाज की तरक्की के लिए अपनी सामर्थ्य से अधिक मलाई अपने समाज को खिलाने और मोटा करने हेतु प्रत्येक चुनाव में नए पुराने अनेक दलों से अपने समाज के फायदे का सौदा करते है । दूसरी तरफ आपके लिए 70 वर्षो से एक मात्र छली कपटी झूठा गैंग है जो हर बार आपको झांसा देने हेतु चुनावो से पूर्व अपने प्यादों से दिखावटी राजनैतिक पार्टीयां बनवाता है और ठीक चुनाव के समय उन्हें बन्द करा देता है और आपको कहा जाता है - "भाई इस बार हमारी सरकार बनाने लायक तैयारी नही है ऐसे में हमे इस बार भी यूटर्न पार्टी को ही समर्थन दे देना चाहिए "
और आप सब मन मसोस कर् छटपटाने के सिवा कुछ कर नही पाते हो
कपटी गैंग का एकमात्र उद्देश्य है उच्च किन्तु खोखले दिखावटी आदर्शों का अंतहीन पाठ पढ़ाकर आपको अपने साथ या अपने प्यादों की पार्टियों के साथ उलझाकर रखना ताकि उसकी असलियत पहचान चुके लोग किसी सच्ची राष्ट्रवादी पार्टी से जुड़ने न पाए ......
क्योकि उसे आपके देश धर्म और समाज से कुछ लेना देना नही है वह तो आपको धोखा देकर अभी और कुछ वर्ष इस महान धर्म निरपेक्ष भारत देश पर धर्मान्ध विधर्मियों का प्रत्यक्ष शासन स्थापित होने तक मलाई खाना चाहता है बस ।
किन्तु यदि आप सब भारत में वास्तविक स्वतंत्रता लाकर इसे परम् वैभवशाली ,शुद्ध,सात्विक, उत्तम पर्यावरण ,पवित्र जलाशयों ,पतित पावनी नदियों ,वन और वन्य जीवों से युक्त बनाना चाहते हो और समदर्शी सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के पक्षधर हो सभी राष्ट्रवादी संस्कृतियों की रक्षा और सम्मान चाहते हो तो सभी दोगले गद्दारो भ्रष्टाचारियो का परित्याग कर pps से जुडो नीचे दिया शपथ पत्र प्रिंट करवाकर भरकर हमे निर्वाचन कार्ड की छायाप्रति के साथ भेजो।
रामकुमार मिश्र
अध्यक्ष pps

*प्रजाशक्ति पार्टी समदर्शी*
------------------------------------ यह एक ऐसे संगठनात्मक ढांचे का ऐसा नाम है जिसमे एक नाम मे ही 2 अर्थ निहित है प्रथम *प्रजाशक्ति* जो हमारी मूल नीति का निर्धारण करता है हमे राजा से अधिक प्रजा को शक्ति सम्पन्न बनाना है जन हितों को ध्यान में रखकर देश की व्यवस्था को सुद्रढ़ करना है एवम द्वितीय *समदर्शी* 70 सालो से देश मे लोकतंत्र होते हुए भी जनमानस के साथ हो रहे भेदभाव को समाप्त करना है यहाँ70 सालो में सत्तारुढ़ रहे दलों ने जनता का कभी जातियों के नाम पर तो कभी धर्म के नाम पर भेदभाव कर अपनी योजनाओं का निर्धारण किया जिससे समाज मे आपसी भेदभाव और मानसिक कुंठा ने जन्म लिया हमे ये दूरी को समाप्त करने के लिए सभी धर्म आधारित साम्प्रदायिक तुष्टिकरण वाली योजनाओं और अनुदान कार्यक्रमो को समाप्त करना है सभी को समान रूप से समान अवसरों के साथ सभी को एक समान सम्मान दिलाना है।
शिवम कुमार सिंघल
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
प्रजाशक्ति पार्टी समदर्शी

तुष्टिकरण मुक्त भारत
-------–----------------–
जय श्री राम
साथियों,
आज इस देश में एक समुदाय विशेष जो सभी सरकारों में मलाई खाता है राजकोष का बड़ा हिस्सा उस पर लुटाया जाता है अनेको योजनाये और अनुदान कार्यक्रम सभी सरकारे जिसके लिए लज्जा त्यागकर् चलाती है और आप सोंचते हो कि हमसे भेदभाव क्यों होता है ??
तो सुनो उनका कोई छद्म हितैसी संगठन उनके साथ नही है जो उनके वोट किसी यूटर्न पार्टी को दिलवाकर स्वयं मलाई खाने में लगा हो ।
उसके मार्गदर्शक संगठन हर बार अपने समाज की तरक्की के लिए अपनी सामर्थ्य से अधिक मलाई अपने समाज को खिलाने और मोटा करने हेतु प्रत्येक चुनाव में नए पुराने अनेक दलों से अपने समाज के फायदे का सौदा करते है । दूसरी तरफ आपके लिए 70 वर्षो से एक मात्र छली कपटी झूठा गैंग है जो हर बार आपको झांसा देने हेतु चुनावो से पूर्व अपने प्यादों से अनेक दिखावटी राजनैतिक पार्टीयां बनवाता है चुनाव के समय वह पार्टी बोलती है- "भाई इस बार हमारी सरकार बनाने लायक तैयारी नही है ऐसे में हमे इस बार भी यूटर्न पार्टी को ही समर्थन दे देना चाहिए "
और आप सब मन मसोस कर् छटपटाने के सिवा कुछ कर नही पाते हो
कपटी गैंग का एकमात्र उद्देश्य है उच्च किन्तु खोखले दिखावटी आदर्शों का अंतहीन पाठ पढ़ाकर आपको अपने साथ या अपने प्यादों की पार्टियों के साथ उलझाकर रखना ताकि उसकी असलियत पहचान चुके लोग किसी सच्ची राष्ट्रवादी पार्टी से जुड़ने न पाए ......
और वह कुछ वर्ष और भारत पर विधर्मियों का प्रत्यक्ष शासन स्थापित होने तक मलाई खा सके।
किन्तु यदि आप सब भारत को भृष्टाचार मुक्त कर परम् वैभवशाली ,शुद्ध,सात्विक, उत्तम पर्यावरण ,पवित्र जलाशयों ,पतित पावनी नदियों ,वन और वन्य जीवों से युक्त बनाना चाहते हो
और समदर्शी सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के पक्षधर हो और सभी राष्ट्रवादी संस्कृतियों की रक्षा और सम्मान चाहते हो तो सभी बोटबैंक की राजनीती करने वाली भ्रष्ट पार्टीयो का परित्याग कर pps से जुडो नीचे दिया शपथ पत्र प्रिंट करवाकर भरकर हमे निर्वाचन कार्ड की छायाप्रति के साथ भेजो । हम आपको भ्रष्टाचार,बेरोजगारी और कर्ज से मुक्त गाय ,गरीब, किसान,नवजवान सभी की खुशहाली से युक्त परम् वेभव् शाली भारत देगे।।
जय हिंद जय श्री राम
रामकुमार मिश्र
अध्यक्ष pps

© 2018 PRAJASHAKTI PARTY. ALL RIGHTS RESERVED. Design & Development by Global Infotech